Credit Cards

Result expectations: 2.5% बढ़ सकता है बजाज ऑटो का मुनाफा, जाने कैसे रहेंगे संवर्धन मदरसन के नतीजे

कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं।Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है। वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर रियलाइजेशन से आय को सपोर्ट मिलेगा। Q4 में एक्सपोर्ट ग्रोथ 19% रही ।

अपडेटेड May 28, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है।

कल निफ्टी की कंपनी बजाज ऑटो के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। वहीं संवर्धन मदरसन समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

BAJAJ AUTO

Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है। वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर रियलाइजेशन से आय को सपोर्ट मिलेगा। Q4 में एक्सपोर्ट ग्रोथ 19% रही । जबकि घरेलू मार्केट में डिमांड 7% घटी है। औसत सेलिंग प्राइस में 3% बढ़त की उम्मीद है। प्रोडक्ट मिक्स, करेंसी और प्राइसिंग से ASP को सपोर्ट मिला। घरेलू और एक्सपोर्ट डिमांड आउटलुक पर नजर आएगा।


कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़कर 1936 करोड़ रुपये के मुकाबले 1984 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है। रेवेन्यू में 3.2 फीसदी की बढत के साथ 11891 करोड़ रुपये पर आ सकता है। मार्जिन 20.1 फीसदी के मुकाबले 20 फीसदी पर रह सकता है।

SAMVARDHANA MOTHERSON

मजबूत ऑर्डर एग्जीक्यूशन से आय को सपोर्ट मिला। आय में नए अधिग्रहण का भी योगदान बढ़ा है। घरेलू और यूरोप कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव है। न्यू बिजनेस में धीमापन से मार्जिन फ्लैट संभव है। कच्चे माल के दाम बढ़ने का भी मार्जिन पर असर देखने को मिला। कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी की बढ़कर 995 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि रेवेन्यू में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 28867 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 239 अंक टूटा, निफ्टी 24,752 पर हुआ बंद, FMCG, फार्मा, मेटल में रहा दबाव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।