Credit Cards

Rhetan TMT के शेयरों में 4% की तेजी, 6 महीने में 65% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Rhetan TMT की स्थापना साल 1984 में की गई थी। यह कंपनी स्टील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है। कंपनी थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटेड (TMT) बार और माइल्ड स्टील राउंड बार बनाती है, जिनका कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग में इस्तेमाल किया जाता है। गुजरात में मुख्यालय वाली यह कंपनी एक फुली मशीनी रोलिंग मिल का संचालन करती है

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
स्मॉलकैप कंपनी Rhetan TMT के शेयरों में आज 9 दिसंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

स्मॉलकैप कंपनी Rhetan TMT के शेयरों में आज 9 दिसंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 22 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 22.54 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। स्टील प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने वाली इस कंपनी ने अपनी 2 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए बनासकांठा में एक साइट की पहचान की है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए बनासकांठा के उन गांव में भूमि के लिए लीज डीड पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसका मकसद मेहसाणा के काडी में अपनी फैक्ट्री को बिजली देना है।

कंपनी ने प्लांट लगाने के लिए पहले ही ऑर्डर दे दिया है और गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) से उसे प्रोविजनल अप्रूवल मिल गया है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी अप्रूवल के लिए 6 दिसंबर को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (GETCO) को आवेदन दिया गया था, जिसकी मंजूरी जनवरी के मध्य तक मिलने की उम्मीद है। अप्रैल-मई 2025 तक इस परियोजना के पूरी होने की उम्मीद है।

Rhetan TMT की स्थापना साल 1984 में की गई थी। यह कंपनी स्टील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है। कंपनी थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटेड (TMT) बार और माइल्ड स्टील राउंड बार बनाती है, जिनका कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग में इस्तेमाल किया जाता है। गुजरात में मुख्यालय वाली यह कंपनी एक फुली मशीनी रोलिंग मिल का संचालन करती है, जिसकी उत्पादन क्षमता 45,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।


Rhetan TMT के शेयरों में पिछले एक महीने में 13 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 120 फीसदी भाग चुके हैं। इसका मतलब है कि साल 2024 में निवेशकों का पैसा डबल से भी अधिक हो गया है। इसके अलावा, पिछले एक साल में इसने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।