सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते के पांचवें दिन तीन खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Angel One के समीत चव्हाण, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी के बीच मुकाबला हो रहा है। समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने चौथे दिन की समाप्ति पर 12.21% का रिटर्न दिया। चौथे दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 1.29% का रिटर्न दिया। जबकि प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने चौथे दिन की समाप्ति पर 14.91% का रिटर्न दिया। इस हफ्ते पिछले 3 हफ्तों में जो विजेता बने थे उन विजेताओॆ के बीच मुकाबला हो रहा है।
चौथे दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल RITES रही जिसने 2.5% का रिटर्न दिया
चौथे दिन की प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल SUPRAJIT रही जिसने 5% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY RHI Magnesita
समीत चव्हाण ने कहा कि इसमें 673 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 725 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 642 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला शेयरः BUY KNR Construction
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 269 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 295 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 263 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPIT Technologies
प्रदीप होतचंदानी ने कहा कि इस स्टॉक में 850 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 830 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 900 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Amber Enterprise
समीत चव्हाण ने कहा कि इसमें 2060 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1948 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Finolex Cables
अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि इसमें 736 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 798 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 715 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।