36% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 6 लॉर्जकैप शेयर, RIL और ICICI बैंक भी शामिल

ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक ये 6 लॉर्जकैप स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को 16 फीसदी से लेकर 36 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं

अपडेटेड Mar 29, 2022 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
RIL और ICICI बैंक सहित 6 लॉर्जकैप शेयर निवेशकों को कर सकते हैं मालामाल

शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2022 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत 28 मार्च को लाल निशान में हुई। हालांकि कारोबार खत्म होते समय तक ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में हुई रिकवरी से बाजार वापस हरे निशान में आ गया। मंगलवार को भी बाजार बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं। हालांकि IT और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने 6 ऐसे लॉर्जकैप शेयरों को लेकर अपनी रेटिंग अपडेट की है, जो आने वाले समय में निवेशकों को 16 फीसदी से लेकर 36 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं-

1. ICICI बैं

ब्रोकरेज - शेयरखान

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 710 रुपये


टारगेट प्राइस - 970 रुपये

रिटर्न की उम्मीद - 36 फीसदी

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

ब्रोकरेज - मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 497 रुपये

टारगेट प्राइस - 675 रुपये

रिटर्न की उम्मीद - 36 फीसदी

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

ब्रोकरेज - मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 1,973

टारगेट प्राइस - 2,500

रिटर्न की उम्मीद - 26 फीसदी

यह भी पढ़ें- UPSC 2015 टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी, राजस्थान कैडर के IAS अफसर के साथ 22 अप्रैल को होगा विवाह

4. एशियन पेंट्स (Asian Paints)

ब्रोकरेज - शेयरखान

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 3,026

टारगेट प्राइस - 3,689

रिटर्न की उम्मीद - 22 फीसदी

5. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

ब्रोकरेज - इमके

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 2,621

टारगेट प्राइस - 3,045

रिटर्न की उम्मीद - 16 फीसदी

6. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

ब्रोकरेज - मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग - खरीदें

बााजार भाव - 733 रुपये

टारगेट प्राइस - 910 रुपये

रिटर्न की उम्मीद - 26 फीसदी

डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म/रेटिंग एजेंसियों की तरफ से दिया कोई भी विचार या निवेश का सुझाव उनका खुद का है, न कि moneycontrol.com वेबसाइट या इसके मैनेजमेंट का। moneycontrol.com अपने यूजर्स को सलाह देता है कि वह निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।