शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2022 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत 28 मार्च को लाल निशान में हुई। हालांकि कारोबार खत्म होते समय तक ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में हुई रिकवरी से बाजार वापस हरे निशान में आ गया। मंगलवार को भी बाजार बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं। हालांकि IT और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने 6 ऐसे लॉर्जकैप शेयरों को लेकर अपनी रेटिंग अपडेट की है, जो आने वाले समय में निवेशकों को 16 फीसदी से लेकर 36 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं-
टारगेट प्राइस - 970 रुपये
रिटर्न की उम्मीद - 36 फीसदी
2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
टारगेट प्राइस - 675 रुपये
रिटर्न की उम्मीद - 36 फीसदी
3. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)
रिटर्न की उम्मीद - 26 फीसदी
4. एशियन पेंट्स (Asian Paints)
रिटर्न की उम्मीद - 22 फीसदी
5. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
रिटर्न की उम्मीद - 16 फीसदी
6. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
टारगेट प्राइस - 910 रुपये
रिटर्न की उम्मीद - 26 फीसदी
डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म/रेटिंग एजेंसियों की तरफ से दिया कोई भी विचार या निवेश का सुझाव उनका खुद का है, न कि moneycontrol.com वेबसाइट या इसके मैनेजमेंट का। moneycontrol.com अपने यूजर्स को सलाह देता है कि वह निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह लें।