राजस्थान कैडर की साल 2015 बैच की IAS और UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी टीना डाबी ने खुद सोशल मीडिया में दी है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर किया है। टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी भी IAS हैं। उनका नाम प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) है। वो 2013 बैच के IAS हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ फोटो भी शेयर की हैं।
टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो। टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं।
जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे
प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। गवांडे चुरु जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। टीना डाबी 28 साल की हैं जबकि प्रदीप गवांडे की उम्र 41 साल है। गवांडे ने साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। प्रदीप मूल रूप से डॉक्टर हैं। UPSC परीक्षा पास करने के पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की है। मौजूदा समय में गवांडे राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और फिलहाल पुरात्व और संग्रहालय राजस्थान में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही 22 अप्रैल को जयपुर स्थित निजी होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
बता दें कि टीना डाबी की पहली शादी अतहर खान से हुई थी। हालांकि यह शादी सिर्फ 2 साल तक ही टिकी थी। अतहर खान 2016 UPSC परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था। 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वह जम्मू-कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप की भी यह दूसरी शादी है। टीना डाबी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।