शेयर मार्केट में जिस तरह से उठापटक चल रही है उसमें आप भी कंफ्यूज होंगे कि मार्केट में बने रहें या दूर से तमाशा देखें। अगर आप में दम है और शेयर बाजार की लहरों पर खेलना चाहते हैं तो हम आपको आज 3 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप मोटा मुनाफा बना सकते हैं। और एक शेयर तो 30 पर्सेंट तक रिटर्न दे सकता है।
