रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे का आंकड़ा 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे का ये आंकड़ा अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है। कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 17394 करोड़ से घटकर 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के नतीजों में रिलायंस जियो का बहुत ज्यादा पॉजिटिव योगदान रहा है।
कंपनी के नतीजों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा, SMIFS के हेड ऑफ रिसर्च, शरद अवस्थी, ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह और शेयरखान बाय BNP PARIBAS के बिनोद मोदी।
कंपनी के नतीजों पर अपनी राय देते हुए शरद अवस्थी ने कहा कि पैट, एबिटडा और मार्जिंन के मोर्चे पर कंपनी के नतीजे उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं। कंसोलीडेटेड बेसिस पर कंपनी को नतीजे काफी संतुलित और उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं।
पार्थिव शाह की राय है कि दूसरी तिमाही में चीन की डिमांड में कमजोरी और भारत की डीजल की मांग में 3 फीसदी की गिरावट के कारण सिंगापुर रिफाइनिंग मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। इसके चलते एबिटडा में सालाना आधार पर हमने जितनी कमजोरी का अनुमान लगाया है उतनी ही कमजोरी दिखी है। पॉजिटिव सरप्राइज रिफानरी का थ्रूपुट ओर ओवर ऑल वॉल्यूम रहा है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है। ये कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत है।
पार्थिव शाह का कहना है कि बड़े करेक्शन के बाद रिलांयस में इस समय खरीदारी का अच्छा मौका है। कल भी इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी की ग्रोथ में आगे रिलायंस जियो और रिटेल कारोबार का अच्छा योगदान देखने को मिल सकता है। इन लेवल्स पर निवेशक इस स्टॉक को बॉय कर सकते हैं।
अंबरीश बलिगा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में स्टॉक में काफी करेक्शन देखने को मिला है। इन नतीजों के बाद स्टॉक में खरीदारी का अच्छा मौका बनता है। यहां स्टॉक में बहुत गिरावट की संभावना नहीं है। ऐसे में स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड अच्छा लग रहा है।
शरद अवस्थी ने रिलायंस पर अपनी राय देते हुए कहा कि वे इस स्टॉक में खरीदारी करने के पक्ष में हैं। कंपनी की जैसी नीतियां हैं उसको देखते हुए लगता है कि अगले दो साल में इसके तमाम नए सेगमेंट अपना योगदान शुरू कर देंगे। रिन्युएबल एनर्जी में ग्रीन एनर्जी बिजनेस बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। जियो ओर रिटेल बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के लिए अगले 3-4 साल काफी अच्छे रह सकते हैं। अगले 1 साल के नजरिए से देखें तो इस स्टॉक में 3300-3400 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि बाजार ने स्टॉक के निगेटिव साइड को काफी हद तक पचा लिया है। कल बाजार स्टॉक के पॉजिटिव साइड पर ही फोकस करेगा। ऐसे में कल इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।