Reliance Industries Q3 FY25 results preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 16 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। विश्लेषकों का अनुमान है कि टेली कम्युनिकेशन कारोबार से होने वाली कमाई में मजबूत बढ़त, रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और रिटेल कारोबार में मध्यम ग्रोथ के बीच कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रह सकता है। तिमाह आधार पर तीसरी तिमाही में RIL की कामकाजी आय में बढ़त की उम्मीद है। लेकिन शुद्ध मुनाफे में तिमाही आधार पर ज्यादा तेज ग्रोथ की उम्मीद है। विश्लेषकों को यह भी उम्मीद है कि पेट्रोकेमिकल्स में कमज़ोरी के बावजूद मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और डिजिटल सेवाओं के हाई ARPU के चलते कंपनी के कंसोलीडेटड EBITDA में मजबूती देखने को मिलेगी।