RIL Share Price: मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन ने दिया थम्सअप, शेयर 3% चढ़ा, क्या हो अब इसमें निवेश रणनीति

RIL Share Price: जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग के साथ 1468 रुपये का टारगेट सेट किया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार दिखा है। रिटेल आय में कमजोरी के चलते उम्मीदें घटीं है। रिटेल कारोबार के वैल्युएशन अब आकर्षक लग रहे है।

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन की रिपोर्ट के बाद RIL के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन की रिपोर्ट के बाद RIL के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है। यही कारण है कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। फिलहाल 2.27 बजे के आसपास रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 37.75 रुपये यानी 3.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1260.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग मार्जिन में रिकवरी की शुरुआत हुई है। ग्लोबल रिफाइनिंग शटडाउन के मामले बढ़े है। मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा है कि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से फ्री कैश फ्लो बढ़ेगा। डिमांड से आधी ही नई क्षमता जुड़ने की उम्मीद है। न्यू एनर्जी को लेकर आउटलुक सुधरा है। इन्हीं सभी कारणों के चलते मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर "ओवरवेट" रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 1662 रुपये का टारगेट दिया है , जो कि मौजूदा स्तर से 36 फीसदी की अपसाइड दिखाता है।

वहीं जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग के साथ 1468 रुपये का टारगेट सेट किया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार दिखा है। रिटेल आय में कमजोरी के चलते उम्मीदें घटीं है। रिटेल कारोबार के वैल्युएशन अब आकर्षक लग रहे है। करेक्शन के बाद रिलायंस के शेयर में तेजी मुमकिन है।


शेयर की परफॉर्मेंस

शेयर की परफ़ॉर्मेंस पर नजर डालें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ने एक हफ्ते में 0.92 फीसदी की गिरावट दिखाई है। वहीं 1 महीने में यह शेयर 6.54 फीसदी टूटा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,608.80 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,184.95 रुपये पर है। आज का इसका हाई 1,263.65 रुपये पर है जबकि दिन का लो 1,263.65 रुपये पर है। शेयर आज 1,229.40 रुपये पर खुला। 2024 से अब तक शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।