Stocks News: दिल्ली मेट्रो से मिला ₹36 करोड़ का ऑर्डर, इस सरकारी कंपनी के शेयर में आई तेजी

Polycab India Share Price: पॉलीकैब इंडिया के शेयर बुधवार 6 नवंबर को 4 फीसदी से अधिक बढ़कर 6907.1 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि यह भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाकर विजेता के रूप में उभरी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि ऑर्डर का साइज 4099.69 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
RITES Share Price: पॉलीकैब इंडिया इस प्रोजेक्ट के लिए 10 साल तक रखरखाव भी करेगा

RITES Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी राइट्स (RITES) के शेयर बुधवार 6 नवबंर को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक बढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक अहम ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर RS-1 ट्रेनों के रेट्रोफिट वर्क के लिए है। DMRC ने इस प्रोजेक्ट के लिए 26 सितंबर को टेंडर जारी किया था, जिसे RITES ने सबसे कम बोली लगाकर जीता। इसके बाद DMRC ने 5 नवंबर को RITES को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) जारी किया।

RITES ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 36.36 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) है और इसे कॉन्ट्रैक्ट जारी होने के तीन साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। रेट्रोफिट कार्य डीएमआरसी की आरएस-1 ट्रेनों के प्रदर्शन और उम्र को बेहतर बनाने के लिए मोडिफेकेशन और अपग्रेड करने से जुड़ा है।

इस कॉन्ट्रैक्ट में कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है और इसे पूरी तरह से घरेलू ग्राहक के रूप में DMRC के साथ पूरा किया जाना है।


इससे पहले सितंबर में RITES की अगुआई वाले एक कंसोर्टियम ने DMRC से 87.58 करोड़ रुपये के एक टेंडर को सबसे कम बोली लगाकर जीता था। RITES के पास इस टेंडर का 49% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू GST सहित लगभग 42.91 करोड़ रुपये है।

RITES को हाल फिलहाल में और भी कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने 28 अक्टूबर को बताया कि वह यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक टेंडर भी में सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरी है। 59.13 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) की वैल्यू वाले वाले इस प्रोजेक्ट को भी 3 साल के भीतर पूरा किया जाना है।

जून तिमाही में RITES का शुद्ध मुनाफा 24.4 फीसदी घटकर 90.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 119.6 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में 10.8% की गिरावट आई, जो एक साल पहले के 544.3 करोड़ रुपये से घटकर 486 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि RITES के सितंबर तिमाही के नतीजे आज 6 नवंबर की शाम में आने वाले हैं।

कारोबार के अंत में, राइट्स के शेयर एनएसई पर 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 295.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 17.43 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने करीब 31.57 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का कितना असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।