Credit Cards

RRP Semiconductor Shares: सिर्फ 562 शेयर होल्डर्स वाले इस शेयर ने 1 साल में दिया 128 गुना रिटर्न, जरा संभलकर!

RRP Semiconductor Shares: स्टॉक की तेजी और फंडामेंटल्स में कोई तालमेल नहीं है। आय के ट्रेंड पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 6 करोड़ रुपए रही। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनीकी आय 15 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनीकी आय 6 करोड़ रुपए रही थी

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
RRP Semiconductor Shares: आज भी यह शेयर 189.55 रुपए यानी 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 9667.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक लो 76.44 रुपए है

RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) का शेयर एक साल में 128 गुना उछला है। BSE की चेतावनी के बाद भी शेयर की तेजी थम नहीं रही है। आज भी यह शेयर 189.55 रुपए यानी 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 9667.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक लो 76.44 रुपए है। आज इसका ट्रेडिंग वैल्यूम 1210 शेयर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 13,171 करोड़ रुपए है। 1 साल में ये शेयर 12,798.67 फीसदी भागा है। इस शेयर में जरा संभलकर रहने की सलाह में रही है।

यह स्टॉक के 2026 गुने के PE पर कारोबार कर रहा है। मार्केट कैप/सेल्स 497 गुना पर दिख रहा है। सेमीकंडक्टर की लहर से शेयर में बड़ी तेजी आई है। कंपनी की सचिन तेंदुलकर के साथ एसोसिएशन की अफवाहें थीं। इसको महाराष्ट्र सरकार से जमीन मिलने की भी अफवाहें थीं। हालांकि कंपनी ने दोनों खबरों का देरी से खंडन किया है।

स्टॉक की तेजी और फंडामेंटल्स का तालमेल नहीं


स्टॉक की तेजी और फंडामेंटल्स में कोई तालमेल नहीं है। आय के ट्रेंड पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 6 करोड़ रुपए रही। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनीकी आय 15 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनीकी आय 6 करोड़ रुपए रही थी।

RRP SEMICONDUCTOR में जरा संभलकर

कंपनी में सिर्फ 562 शेयर होल्डर्स हैं। राजेंद्र चोडांकर (Rajendra Chodankar) के पास पब्लिक कैटेगरी में 73.96 फीसदी हिस्सेदारी है। फिलहाल ESM-2 में 2 फीसदी के सर्किट पर शेयर में कारोबार हो रहा है। कम वॉल्यूम के साथ सर्किट-सर्किट से शेयर में तेजी आई है। आरआरपी सेमीकंडक्टर का शेयर 23 Oct 2024 को 75 रुपए पर कारोबार कर रहा था। वर्तमान में ये 9668 रुपए पर नजर आ रहा है। 1 साल में इस शेयर ने 128 गुना रिटर्न दिया है।

 

 

Defence stocks : डिफेंस शेयरों ने आज दिखाया दम, 79000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कल भी इनका जोश रहेगा हाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।