Credit Cards

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.41 अरब डॉलर की गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ

बीते हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही। रिजर्व बैंक की तरफ से 11 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 4 अगस्त को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 601.453 अरब डॉलर रहा। इससे पहले यानी 28 जुलाई को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.87 अरब डॉलर था

अपडेटेड Aug 11, 2023 पर 9:14 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर 2021 में देश का विदशी मुद्रा भंडार अपने उच्चतम स्तर यानी 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

बीते हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही। रिजर्व बैंक की तरफ से 11 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 4 अगस्त को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 601.453 अरब डॉलर रहा। इससे पहले यानी 28 जुलाई को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.87 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संबंधित अवधि में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCAs) में 1.94 अरब डॉलर की गिरावट हुई और यह 533.4 अरब डॉलर रहा। FCA में गैर-अमेरिकी मुद्राओं मसलन यूरो, पौंड और येन में मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी या गिरावट के असर को दिखाया जाता है। बीते हफ्ते गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट देखने को मिली और यह 22.4 करोड़ डॉलर कम होकर 44.7 अरब डॉलर हो गया, जबकि एसडीआर (SDR) 17.1 करोड़ डॉलर कम होकर 18.27 अरब डॉलर रहा।

अक्टूबर 2021 में देश का विदशी मुद्रा भंडार अपने उच्चतम स्तर यानी 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। दरअसल, केंद्रीय बैंक रुपये को बचाने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल कर रहा है और इस वजह से इसके भंडार में गिरावट देखने को मिल रही है। रिजर्व बैंक आम तौर पर समय-समय पर लिक्विडिटी मैनेजमेंट के जरिये मार्केट में हस्तक्षेप करता है। इसके तहत, केंद्रीय बैंक रुपये में कमजोरी को रोकने के लिए डॉलर की बिकवाली भी करता है। फॉरेन एक्सचेंज मार्केट पर रिजर्व बैंक करीबी नजर रखता है और बेहद जरूरी होने पर ही इसमें हस्तक्षेप करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।