RBI MPC: आज शुक्रवार 5 अप्रैल आरबीआई ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान सरकारी बांड्स (government bonds), विशेष रूप से 10 साल की मैच्योरिटी वाले बेंचमार्क पर यील्ड स्थिर देखने को मिला। 10-वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड (10-year benchmark bond yield) 5 अप्रैल को 7.0892 प्रतिशत पर खुला जबकि इसकी बंद दर 7.0934 प्रतिशत रही थी। 10 वर्षीय बेंचमार्क 7.18 प्रतिशत 2033 पर यील्ड 7.1113 प्रतिशत पर कारोबार करता नजर आया। भारतीय रिजर्व बैंक (The Reserve Bank of India (RBI) ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।