Credit Cards

RBI MPC: मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान स्थिर रही बॉन्ड यील्ड दर

RBI MPC: RBI ने आज मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा की। पॉलिसी के ऐलान के दौरान government bonds, विशेष रूप से 10 साल की मैच्योरिटी वाले बेंचमार्क पर यील्ड स्थिर रहा। 10-year benchmark bond yield 5 अप्रैल को 7.0892 प्रतिशत पर खुला जबकि इसकी बंद दर 7.0934 प्रतिशत रही थी

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए CPI inflation 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है

RBI MPC: आज शुक्रवार 5 अप्रैल आरबीआई ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान सरकारी बांड्स (government bonds), विशेष रूप से 10 साल की मैच्योरिटी वाले बेंचमार्क पर यील्ड स्थिर देखने को मिला। 10-वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड (10-year benchmark bond yield) 5 अप्रैल को 7.0892 प्रतिशत पर खुला जबकि इसकी बंद दर 7.0934 प्रतिशत रही थी। 10 वर्षीय बेंचमार्क 7.18 प्रतिशत 2033 पर यील्ड 7.1113 प्रतिशत पर कारोबार करता नजर आया। भारतीय रिजर्व बैंक (The Reserve Bank of India (RBI) ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।

केंद्रीय बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी में चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index (CPI) मुद्रास्फीति को संशोधित किया।

RBI monetary policy: गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, वित्त वर्ष 2025 रिटेल महंगाई 4.5% पर रहने की उम्मीद


वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्र ने सीपीआई मुद्रास्फीति (CPI inflation) 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। इसमें पहली तिमाही में 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 43.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।