डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 55 पैसे टूटकर 77.46 के स्तर पर हुआ बंद

रुपया में पिछले 1 हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4 फीसदी गिरा है। फिलहाल 10. 06 बजे डॉलर के मुकाबले 77.31 के स्तर पर नजर आ रहा है.

अपडेटेड May 09, 2022 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते भी रुपये में कमजोरी आ रही है। एफआईआई भारत में लगातार 7वें महीने नेट सेलर रहे है।

Rupee Close Update- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 55 पैसे गिरकर 77.46  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं रुपये ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को रुपया 76.92  के स्तर पर बंद हुआ था।

Rupee Open: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। पहली बार एक डॉलर का भाव 77 रुपये के पार चला गया है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में आई गिरावट और महंगाई से जुड़ी चिंता रुपये पर अपना असर दिखा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला है।

रुपया में पिछले 1 हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4 फीसदी गिरा है। फिलहाल 10. 06 बजे डॉलर के मुकाबले 77.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।


यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट में आई इस बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चितता के साथ ही चीन में जीरो कोविड नीति पर उठाए जा रहे सवालों के बीच ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए संभावित मंदी की और इशारा किया है। एनालिस्ट का मानना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी कायम रहने और रूस और यूक्रेन वार के लंबे खींचने के चलते पूरी दुनिया में मुद्रा स्थिति का दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।

Hot Stocks: Angel one के समीत चव्हाण की 2 शानदार शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें इसी हफ्ते हो सकती है जोरदार कमाई

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते भी रुपये में कमजोरी आ रही है। एफआईआई भारत में लगातार 7वें महीने नेट सेलर रहे है। अप्रैल महीने में एफआईआई ने 22.31 अरब डॉलर की बिकवाली की है ।

बढ़ती महंगाई को नियत्रंण में करने के लिए आरबीआई की तरफ से अगले 6 महीने में भी दरों में और बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि जून में होने वाली आरबीआई पॉलिसी मीट में दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। भारत में 10 ईयर बॉऩ्ड यील्ड भी 3 बेसिस प्वाइंट के साथ ही 7. 484 फीसदी पर पहुंच गया है। आरबीआई द्वारा पिछले हफ्ते अपनी अहम ब्याज दरों में अचानक की गई बढोतरी के बाद से अब तक बॉन्ड यील्ड में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 09, 2022 10:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।