आज ओपनिंग ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 79.92 तक जाता दिखा। विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़त ने रुपये पर निगेटिव असर डाला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 79.91 के स्तर पर खुला है और 7 पैसे कमजोर होकर 79.72 तक जाता नजर आया है।