Get App

डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे टूटा, जानिए क्या है करेंट भाव

कल के कारोबार में रुपये को कच्चे तेल के भाव में आई नरमी और विदेशी फंडों की खरीद से सहारा मिला था। इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 106.92 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 11:20 AM
डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे टूटा, जानिए क्या है करेंट भाव
विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़त ने रुपये पर निगेटिव असर डाला है।

आज ओपनिंग ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 79.92 तक जाता दिखा। विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़त ने रुपये पर निगेटिव असर डाला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 79.91 के स्तर पर खुला है और 7 पैसे कमजोर होकर 79.72 तक जाता नजर आया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को रुपया 80.06  के अपने ऑल टाइम लो से रिकवर हुआ और यह  79.95 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में रुपये को कच्चे तेल के भाव में आई नरमी और विदेशी फंडों की खरीद से सहारा मिला था। इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 106.92 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Stock In News: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई

कच्चे तेल पर नजर डालें तो ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 104.90 प्रति बैरल पर नजर आ रहा है । घरेलू इक्विटी मार्केट पर नजर डालें तो BULLS ने बाजार में तेजी का SIXER लगाया । डेढ़ महीने बाद निफ्टी ने 16700 का स्तर दिखाया । बैंक निफ्टी की चाल कहीं ज्यादा तेज नजर आ रहा है। इस हफ्ते निफ्टी 3% तो बैंक निफ्टी 5% से ज्यादा उछला देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें