रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। आज रुपये ने 85.80/$ के अहम स्तर को तोड़ा है।
रुपये में आई गिरावट के कारणों पर नजर डालें तो कमजोर ग्लोबल संकेत, मजबूत डॉलर इंडेक्स इसके मुख्य कारण है। वहीं यूएस 10-ईयर यील्ड काफी ऊपर पहुंच गया है। Yuan में भी गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही क्रूड के बढ़ते दाम रुपये की कमर तोड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ FPIs की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके कारण भी रुपये में लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।
Renminbi की तर्ज पर गिरा रुपया
चीनी युआन रेनमिनबी गिरकर 7.328/$ तक पहुंचा है। 2007 के बाद पहली बार शुक्रवार को 7.30/$ तक फिसला है। पिछले शुक्रवार ऑफशोर युआन 7.32/$ से 7.36/$ तक फिसला था। पिछले हफ्ते RBI ने `85.80/$ को बचाया। लेकिन आज भारतीय रुपया 85.80/$ के नीचे फिसला है। FPIs से डॉलर खरीदारी का दबाव भारतीय रुपये पर दिखा है।
कैसी रही रुपये की क्लोजिंग
डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 85.83के स्तर पर बंद हुआ है।