Credit Cards

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर हुआ बंद, जानिए क्या है वजह

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया।

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। आज रुपये ने 85.80/$ के अहम स्तर को तोड़ा है।

रुपये में गिरावट के कारण

रुपये में आई गिरावट के कारणों पर नजर डालें तो कमजोर ग्लोबल संकेत, मजबूत डॉलर इंडेक्स इसके मुख्य कारण है। वहीं यूएस 10-ईयर यील्ड काफी ऊपर पहुंच गया है। Yuan में भी गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही क्रूड के बढ़ते दाम रुपये की कमर तोड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ FPIs की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके कारण भी रुपये में लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।


Renminbi की तर्ज पर गिरा रुपया

चीनी युआन रेनमिनबी गिरकर 7.328/$ तक पहुंचा है। 2007 के बाद पहली बार शुक्रवार को 7.30/$ तक फिसला है। पिछले शुक्रवार ऑफशोर युआन 7.32/$ से 7.36/$ तक फिसला था। पिछले हफ्ते RBI ने `85.80/$ को बचाया। लेकिन आज भारतीय रुपया 85.80/$ के नीचे फिसला है। FPIs से डॉलर खरीदारी का दबाव भारतीय रुपये पर दिखा है।

कैसी रही रुपये की क्लोजिंग

डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 85.83के स्तर पर बंद हुआ है।

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1258 अंक टूटा, निफ्टी 23620 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में रहें सभी सेक्टर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।