डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप की इस जीत का असर भारतीय रुपये (Indian Rupee) पर भी देखने को मिला है। आज बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे टूटकर 84.30 (अस्थायी) के अपने ऑल-टाइम लो पर आ गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के साथ अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेजी से घरेलू मुद्रा में यह गिरावट देखने को मिली है। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और फॉरेन फंड की लगातार निकासी से मार्केट सेंटीमेंट प्रभावित हुई।