Credit Cards

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 77.59 पर हुआ बंद

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 77.55 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 102.27 के आसपास नजर आ रहा है

अपडेटेड May 24, 2022 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 77.52 के मुकाबले 77.55 के स्तर पर खुला।

Rupee Close- डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की गिरावट के साथ 77.59  के स्तर पर बंद हुआ है। घरेलू इक्विटी मार्केट की कमजोरी और देश से एफआईआई के पैसे के लगातार हो रही निकासी के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है। रुपये की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 77.52 के मुकाबले 77.55 के स्तर पर खुला था। आज के कारोबार में रुपये ने 77.67 का निचला स्तर छुआ और उपर की तरफ इसने 77.51 का हाई छुआ।

Rupee Open- मंगलवार यानी आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट शुरुआत करता नजर आया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 77.52 के मुकाबले 77.55 के स्तर पर खुला। इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव दिखा और यह 77.56 और 77.51 के बीच घूमता नजर आया। फिलहाल 10:37 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 77.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 77.55 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 102.27 के आसपास नजर आ रहा है।


इक्विटी बाजार की चाल पर नजर डालें तो बाजार में सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16200 के नीचे फिसला है। INFOSYS, HUL, TCS और ग्रासिम दबाव बना रहे हैं। मिडकैप में भी सुस्ती देखने को मिल रहा है लेकिन बैंक निफ्टी आज OUT PERFORM कर रहा है।

Hot Stocks:बाजार में दिख रहे बुलिश ट्रेंड रिवर्सल के संकेत, 2-3 हफ्ते में बंपर कमाई के लिए इन तीन स्टॉक पर लगाएं दांव

23 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1951 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1445 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

23 मई को FII ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 42 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शन में इनकी तरफ से 2100 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। जबकि स्टॉक फ्यूचर्स में FII ने 399.6 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

24 मई को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, GNFC और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आरबीआई की अगली मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग 6-8 जून को होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।