डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 83.28 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 के स्तर पर बंद हुआ था। यूएस ट्रेजरी यील्ड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 4.51 फीसदी पर आ गई है। बीते 7 दिनों में यील्ड 6 दिन गिरी है। डॉलर इंडेक्स 105.54 पर है।
कच्चे तेल का भाव लगातार दूसरे दिन गिरा है। वहीं ब्रेंट का भाव $80 के नीचे फिसला है। ब्रेंट का भाव कल करीब 2.25% गिरा जबकि WTI में भी $76 के नीचे कारोबार कर रहा है। मांग में गिरावट की आशंका ने दबाव बनाया। EIA को US में मांग घटने की आशंका है। EIA का कहना है कि इस साल 20 सालों में सबसे कम मांग रह सकती है।
इस बीच 11.32 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.28 पर है जबकि डे लो 83.25 के स्तर पर नजर आ रहा। वहीं डॉलर इंडेक्स में 01 फीसदी की गिरावट के साथ 105.58 के स्तर पर नजर आ रहा । वहीं डॉलर का डे हाई 105.59 पर है जबकि डे लो 105.47 पर है।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिली। साउथ कोरिया करेंसी में 0.33 फीसदी, थाई बात करेंसी में 0.22 फीसदी और फिलीपींस पेसो में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं हॉगकॉग डॉलर और सिंगापुर डॉलर और जापानी येन में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।