डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 82.04 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.13 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.17 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 82.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.21 के स्तर पर है जबकि डे लो 82.11 के स्तर पर है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले साउथ कोरिया करेंसी में 0.77 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.35 फीसदी, जापान येन में 0.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। फिलिशिपियन पेसो में 0.14 फीसदी, चाइना रॅन्मिन्बी में 0.1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं थाई बात में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।वहीं जापान येन में 0.19 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि साउथ कोरिया और हॉगकॉग डॉलर 0.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
कच्चा तेल 1 दिन में करीब 2% लुढ़का है जबकि ब्रेंट 82 डॉलर के करीब पहुंच कर फिसला है। शुक्रवार को ब्रेंट $81.70 तक पहुंचा था। WTI का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है। शुक्रवार को WTI $77.30 तक पहुंचा था। लीबिया में उत्पादन फिर से शुरु हुआ। लीबिया के 3 में 2 ऑयल फील्ड बंद थे। बाजार को चीन के इंपोर्ट के आंकड़ों का इंतजार है।
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से इस महीने लगातार खरीदारी जारी है। शुक्रवार को FIIs ने कैश मार्केट में 2,636.43 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं, DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में 772.45 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।
इस बीच डॉलर इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है । फिलहाल 99.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर का डे हाई 100.03 के स्तर पर है जबकि डे लो 99.92 के स्तर पर है।