Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज बढ़त के साथ खुला था । डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 82.97 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 82.99 के स्तर पर बंद हुआ । डॉलर का डे हाई 82.99 पर है जबकि डे लो 82.93 पर है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 105 के पास नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.76 पर है जबकि डे लो 104.56 पर है। वहीं कल के कारोबार में डॉलर इंडेक्स 104.77 पर बंद हुआ। डॉलर इंडेक्स आज 105.06 पर खुला। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.57 पर कारोबार कर रहा।
कच्चे तेल का दाम 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है। अमेरिका में क्रूड इन्वेंटरीज में हल्की बढ़ोतरी के बाद क्रूड ऑयल के दाम में हल्की गिरावट दिखी है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा। जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा। अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी में पिछले हफ्ते 40 लाख बैरल का इजाफा हुआ है।
इस हफ्ते एक दिन की खरीदारी के बाद संस्थागत निवेशकों की ओर से आज दूसरे दिन भी बिकवाली देखने को मिली है। बुधवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,631.63 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 849.86 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिकी में महीने दर महीने आधार पर महंगाई दर 0.6% की बढ़ोतरी हुई है। ये आंकड़े पिछले महीने में 3.2% के मुकाबले 3.7% पर रहा। अगस्त लगातार दूसरा महीना रहा, जब महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली । इसके अलावा अमेरिका में कोर महंगाई दर मासिक आधार पर 0.3% बढ़कर 4.3% पर पहुंच गया है।