Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोर होकर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर इंडेक्स 6 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी है। कारोबारी दिन के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 तक लुढ़का गया था। वहीं 3 हफ्ते के निचले स्तरों पर रुपया पहुंचा। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.02 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.09 पर है जबकि डे लो 83.02 पर है।
डॉलर इंडेक्स 104.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.88 पर है जबकि डे लो 104.66 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 104.81 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
कच्चा तेल 9 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 90 डॉलर के पार निकला है जबकि WTI का भाव 87 डॉलर के पार निकला है। सऊदी अरब और ओपेक+ ने दिसंबर महीने तक उत्पादन में कटौती जारी रखने का फैसला लिया है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। सऊदी अरब ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन में कटौती करने का एलान किया है। जबकि, रूस इस समय तक हर रोज 3 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन में कटौती करेगा।
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिली। इंडोनेशिया रुपिया 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं मलेशिया रिग्गिंत में 0.22 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.12 फीसदी और चाइना करेंसी में 0.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ ताइवान डॉलर और साउथ कोरिया में 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली। लेकिन जापानी येन में 0.13 फीसदी की बढ़त रही।