Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 82.75 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे मजबूत होकर 82.68 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.72 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.78 पर है जबकि डे लो 82.68 पर है।
डॉलर इंडेक्स 104.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.27 पर है जबकि डे लो 104.12 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 104.24 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
रोजगार के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड मार्केट में भी एक्शन देखने को मिल रहा है। 2-साल का ट्रेजरी यील्ड 4.86% पर है। जबकि, 10-साल का ट्रेजरी यील्ड 9 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.181% पर रहा।
इस बीच क्रूड 8 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। जून के निचले स्तर से कच्चे तेल के दाम में अब तक 30% की तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव अब 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुका है। कच्चे तेल के दाम में तेजी का मोमेंटम टाइट सप्लाई, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती और रूस के साथ-साथ OPEC देशों की ओर से उत्पादन में कटौती की वजह से देखने को मिल रही है।
01 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 487.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2294.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिली। मलेशिया रिग्गिंत में 0.2 फीसदी की गिरावट दिखा रहा। फिलीपींस पेसो में 0.12 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.11 फीसदी और थाई बात 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया में 0.16 फीसदी और चाइना करेंसी में 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।