Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की क्लोजिंग आज सपाट हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.62 के स्तर पर बंद हुआ है । वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.65 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे बढ़कर 82.55 के स्तर पर खुला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 82.65 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 82.64 पर है जबकि डे लो 82.52 पर है।
वायदा कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर 104.19 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक डॉलर की कीमत 82.55 रुपये के करीब दिख रही है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.21 पर है जबकि डे लो 104.01 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 104.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
इस बीच शुक्रवार को क्रूड वायदा लगभग 1 फीसदी चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डीजल की कीमतें बढ़ गईं, तेल रिग्स की संख्या घट गई और लुइसियाना में एक रिफाइनरी में आग लग गई। इससे तेल की कीमतों में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 डॉलर या 1.3 फीसदी बढ़कर 84.48 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 78 सेंट या 1.0 फीसदी बढ़कर 79.83 डॉलर पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो थाई बात में 0.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं मलेशिया रिग्गिंत में 0.27 फीसदी , फिलीपींस पेसो और ताइवान डॉलर में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ चाइना के करेंसी में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। और सिंगापुर डॉलर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।