Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 83.23 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 83.18 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.14 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.31 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 83.22 पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.23 पर है जबकि डे लो 83.16 पर है।
घरेलू शेयर बाजार में कल संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली है। कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 550.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट से 609.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
कच्चे तेल के दाम में बुधवार को हल्की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंड क्रूड ऑयल कल 1.5% गिरकर 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया। जबकि, WTI क्रूड ऑयल 2% से अधिक गिरकर 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया। अमेरिका में पिछले हफ्ते क्रूड इन्वेंटरीज करीब 36 लाख बैरल तक बढ़ा है।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी मेंगिरावट देखने को मिल रही है । इंडोनेशिया रुपिया 0.52 फीसदी गिरा है। वहीं मलेशिया रिग्गिंत 0.82 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.1 फीसदी, सिंगापुर डॉलर और साुथ कोरिया 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.23 फीसदी और जापान येन में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।