Cryptocurrency Prices today: पिछले कुछ सेशन में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट के बाद आज इनमें तेजी आई है। क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें एकबार फिर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और मोस्ट पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतें 4% से ज्यादा बढ़कर 58,891 डॉलर पहुंच गया है। बिटकॉइन ने हाल ही में 69000 डॉलर के भाव पर पहुंच गया था। इस साल अब तक बिटकॉइन में 103% की तेजी आ चुकी है।
Ether और दूसरी ethereum blockchain से जुड़े दूसरे कॉइन की कीमतें 7% बढ़कर 4314 डॉलर पर पहुंच गई हैं। Ether की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इसके ब्लॉकचेन का दायरा बढ़ने के बाद इसका भाव बढ़ा है।
इस बीच Dogecoin की कीमतें 7% बढ़कर 0.23 डॉलर पर पहुंच गई हैं। शिबा इनू भी 15% बढ़कर $0.000049 पर पहुंच गया है। इसी तरह दूसरी क्रिप्टोकरेंसी लाइटकॉइन, XRP, पोल्काडॉट, स्टेलर, कार्डानो, सोलाना की कीमतों में भी तेजी आई है।
CoinGecko के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट वैल्यू 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। बिटकॉइन का मार्केट कैप इस साल डबल हो गया है। वहीं Ether की मार्केट वैल्यू 6 गुना से ज्यादा हो चुका है।