Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83.29 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इक्विटी बाजार में एफआईआई की खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर खुला था। वहीं कल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.40 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये का डे हाई 83.34 पर है जबकि डे लो 83.25 पर है।
बता दें कि सितंबर तिमाही में भारतीय GPD ग्रोथ रेट अनुमान से ज्यादा रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि इसका 7.03 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई सितंबर तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 फीसदी से गिरकर 7.6 फीसदी पर आ गई है।
इस बीच कच्चे तेल में करीब 3% की तेज गिरावट आई। OPEC PLUS देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन में अतिरिक्त कटौती नहीं करने से दबाव बढ़ा है। उधर देश में ATF की कीमतों में 5000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा की कटौती की है। 2024 के Q1 में उत्पादन घटाने का फैसला किया है। उत्पादन 21.84 लाख BPD घटाने का फैसला किया।
फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में और बढ़ोतरी नहीं करने की गुंजाइश के बीच 10-साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नवंबर के दौरान गिरावट दिखी है। नवंबर महीने में यह बेंचमार्क करीब 56 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 4.324% पर आ गया है। पिछले महीने ये आंकड़ा 5% पर पहुंच चुका था।
इस बीच डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 103.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।