Currency Check : रुपये ने तेजी से लिया U-टर्न, नीचे से 52 पैसे की रिकवरी ने ट्रेडर्स और एक्सपोर्टर्स को चौंकाया

Dollar Vs Rupee : ट्रंप द्वारा नई टैरिफ स्कीम लागू किये जाने के कारण भारतीय रुपया 10 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.9563 के नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन आज इसमें जोरदार रिकवरी देखने को मिली है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
आरबीआई कल सुबह से ही रुपये को सहारा देने के लिए भारी हस्तक्षेप कर रहा है। आरबीआई रुपये को सहारा देना जारी रखेगा ताकि सट्टेबाजों को सट्टेबाजी से रोका जा सके

Dollar Vs Rupee : बाजार की नजर आज फिर रुपये पर बनी हुई है जिसकी चाल ने ट्रेडर्स और एक्सपोर्टर्स को बुरी तरह से चौंका दिया है। आज रुपये ने पूरी तरह से U-टर्न लेते हुए जोरदार सुधार आया। कल के 87.48 प्रति डॉलर के मुकाबले आज रुपया सुधरकर 86.69 तक आ गया। फॉरेक्स मार्केट में हो क्या रहा है इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि रुपए में निचले स्तर से रिकवरी के बाद ये करीब 52 पैसे सुधरा है। कल के निचले स्तरों के मुकाबले रुपया 1 फीसदी सुधरा है। कल के 87.48 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले रुपया सुधरकर 86.69 तक आ गया है। कल रुपया इंट्राडे में 87.95 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था। डीलर्स का कहना है कि RBI ने कल दोपहर और आज सुबह जोरदार तरीके से डॉलर बेचे हैं।

उधर डॉलर इंडेक्स में बढ़त जारी है। ये पिछले हफ्ते के 107.7 के मुकाबले अब 108.4 पर दिख रहा है। ज्यादातर एशियन करेंसीज टूटी हैं। लेकिन रुपये की चाल उलटी है। RBI की उलटी चाल को लेकर डीलर कंफ्यूज हैं। डीलर्स को लगता है कि ये शायद ये RBI की चाल हो सकती है ताकि एक्सपोर्टर्स आकर डॉलर बेचें। बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि RBI की खास कोशिश है कि सट्टेबाजों को डराया जाए।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने कोटक सिक्योरिटीज के अनिंद्य बनर्जी के हवाले से कहा है कि आरबीआई कल सुबह से ही रुपये को सहारा देने के लिए भारी हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई रुपये को सहारा देना जारी रखेगा ताकि सट्टेबाजों को सट्टेबाजी से रोका जा सके और रुपए की एक तरफ गिरावट को थामा जा सके।


अमेरिका द्वारा टैरिफ की शुरुआत के बाद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर नज़र रखना अहम होगा। प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी अमेरिका यात्रा,उनके पहले कार्यकाल में ट्रंप के साथ सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने तथा टेक्नोलॉजी,ट्रेड,डिफेंस, एनर्जी और सप्लाई चेन में लचीलेपन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक बढ़ाने और गहरा करने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का मौका होगा।

बाजार में बिकवाली का समय गया, चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप में निवेश के मौके ढूंढें - मनीष सोंथालिया

MUFG ने 11 फरवरी की अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत ने अब तक कुछ शुल्कों में कटौती करने और अनधिकृत प्रवासियों को स्वीकार करने का प्रयास किया है, ताकि कानूनी माइग्रेशन चैनलों (जैसे एच1-बी वीजा) के अपने मूल हितों को बचाए रखा जा सके और चीन के साथ अमेरिकी ट्रेड वॉर से मैन्युफैक्टरिंग हब के रूप में लाभ भी उठाया जा सके।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।