Rupee Vs Dollar: ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कमजोरी और सकारात्मक घरेलू इक्विटी को देखते हुए मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर से उबरता नजर आया और अंत में 4 पैसे मजबूत होकर 83.34 पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज सपाट कारोबार करता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर खुला।
ब्याज दरों के शिखर पर पहुंचने के कयास में डॉलर करीब 2 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया। इस बीच डॉलर इंडेक्स 103.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जो पिछले क्लोजिंग से 0.13 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। सोमवार को डॉलर इंडेक्स 103.44 पर बंद हुआ था। उम्मीद है कि दिसंबर बैठक में फेड दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और मार्च 2024 से इसमें कटौती देखने क मिल सकती है।
OPEC+ देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। OPEC+ देशों की बैठक 26 नवंबर को होनी है। इससे पहले ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। उम्मीद है कि इस बार बैठक में OPEC+ देश सप्लाई में कटौती का फैसला ले सकते हैं। रूस और सऊदी अरब अगले साल सप्लाी में कटौती कर सकते हैं।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। ताइवान डॉलर में 0.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं जापान येन और मलेशिया रिग्गिंत में 0.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं थाई बात और साउथ कोरिया करेंसी में 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। फिलीपींस पेसो में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि सिंगापुर डॉलर में 0.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली।