डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 83.38 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत नए रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.40 के स्तर पर खुला था । डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.37 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली। बाजार को अगले साल मार्च से US में दरें घटने की उम्मीद है। फिलहाल 11.47 बजे के आसपास रुपया 83.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि निफ्टी के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इस बीच डिमांड में सुस्ती की आशंका से कच्चे तेल में करीब 2% की गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव 79 डॉलर के नीचे फिसला है।
रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की चमक फीकी पड़ते हुए नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अब लाइफ टाइम हाई से नीचे फिसल चुका है। कल सोने का भाव 2,148 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा था, जो अब घटकर 2,040 डॉलर प्रति औंस पर फिसल चुका है । दरअसल सोने में ऊपरी स्तरों से आई मुनाफावसूली की वजह से गिरावट देखने को मिली है।
वहीं दूसरी तरफ एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी में 0.72 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। जबकि ताइवान डॉलर 0.31 फईसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.3 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.18 फीसदी और थाई बात में 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं सिंगापुर डॉलर और चाइना करेंसी में 0.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।