Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 4 पैसे टूटकर 83.39 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिला। साउथ कोरिया करेंसी में 1.5 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.55 फीसदी, जापानी येन में 0.29 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.16 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.23 फीसदी और इंडोनेशिया रुपिया में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिज़र्व बैंक की आज 8 दिसंबर को होने वाली द्वैमासिक नीति बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज बिना किसी बदलाव के सपाट खुला है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 83.39 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक की आज 8 दिसंबर को होने वाली द्वैमासिक नीति बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज बिना किसी बदलाव के सपाट खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.35 के स्तर पर खुला । बाजार जानकारों का अनुमान था कि आरबीआई मौद्रिक नीति घोषणा के दौरान यथास्थिति बनाए रखेगा जो हालिया रुझानों के अनुरूप है। बता दें कि RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरें 6.50% पर बरकरार रखीं है। MPC के 6 में से 5 सदस्य फैसले के पक्ष में है। 'WITHDRAWAL OF ACCOMMODATION' रुख कायम रखा है।

इस बीच जापान में निगेटिव ब्याज दर का दौर खत्म होने की उम्मीद है। बैंक ऑफ जापान के फैसले से जापनी येन में तेजी देखने को मिली है। BoJ ने अल्ट्रा-लो रेट प्लान से हटने के संकेत दिए है। डॉलर के मुकाबले जापानी येन 2.39% चढ़ा है। जापानी येन 143.86/डॉलर तक पहुंचा है। Q3 में जापान की GDP गिरकर 0.7% पर रही है।

वहीं गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गई है। बाजार की नजर कीमतों की दिशा पर बनी रहेगी। ब्रेंट गुरुवार को 75 के स्तर से नीचे आ गया है. वहीं सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली और स्पॉट प्राइस 2000 डॉलर के स्तर से ऊपर ही बने हुए हैं।


एशियाई करेंसी में बढ़त

डॉलर के मुकाबले एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिला। साउथ कोरिया करेंसी में 1.5 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.55 फीसदी, जापानी येन में 0.29 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.16 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.23 फीसदी और इंडोनेशिया रुपिया में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ फिलीपींस पेसो और चाइना करेंसी में 0.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इस बीच डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स 103.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जो  कि इसकी कल की क्लोजिंग प्राइस  103.54 से 0.04 फीसदी की बढ़त दिखा रहा हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।