Credit Cards

Stocks News: तिमाही नतीजे शानदार, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, ₹550 के पार पहुंचा भाव

Saatvik Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते की कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। सुबह 9:18 बजे के करीब, कंपनी के शेयर BSE पर 551.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
Prestige Estates share : कंपनी की बिक्री में बंगलुरु का योगदान 40 फीसदी और एनसीआर का योगदान 18 फीसदी है

Saatvik Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 9 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते की कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। सुबह 9:18 बजे के करीब, कंपनी के शेयर BSE पर 551.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। यह इसके पिछले बंद भाव 50.10 रुपये से करीब 9.99% की बढ़त दिखाता है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया।

शानदार तिमाही नतीजे

कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब साढ़े 4 गुना बढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 118.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में रहे 21.2 करोड़ के मुनाफे से 460 फीसदी अधिक है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 272% बढ़कर 915.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 246 करोड़ रुपये था।


नए ऑर्डर से बढ़ा भरोसा

कंपनी को हाल ही में 488 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPP) और EPC कंपनियों से सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए हैं। कंपनी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स को FY26 में पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी की सहायक इकाई सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज (Saatvik Solar Industries) को भी 219.62 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर तीन प्रमुख पावर प्रोड्यूसर्स/EPC कंपनियों से हैं।

26 सितंबर को लिस्ट हुए थे शेयर

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में IPO के जरिए ₹477.23 करोड़ जुटाए थे। इस राशि का इस्तेमाल ओडिशा के गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क में 4 GW सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में किया जाएगा। इसके अलावा, ₹166.44 करोड़ की राशि कंपनी की सहायक इकाई में डाली जाएगी ताकि उसके कर्ज के भुगतान या प्रीपेमेंट में मदद मिल सके। कंपनी के शेयरों की 26 सितंबर को लिस्टिंग हुई थी, जो अपने IPO प्राइस पर फ्लैट ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी।

इससे पहले बुधवार 9 अक्टूबर को इस शेयर में 8.91 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी। सिर्फ पिछले दो दिनों में यह शेयर करीब 20.20 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ेंITI Share Price: 5 दिन में 18% तेजी देखने के बाद 5% टूटा सरकारी कंपनी का शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।