Credit Cards

ITI Share Price: 5 दिन में 18% तेजी देखने के बाद 5% टूटा सरकारी कंपनी का शेयर

ITI Share Price: कंपनी, संचार मंत्रालय के टेलिकम्युनिकेशंस विभाग के तहत आती है। सरकार के पास 90.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ITI का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा 63.32 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 ​में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर घाटा 233.15 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
ITI Limited का मार्केट कैप 32700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी ITI Ltd के शेयरों में लगातार 5 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला 9 अक्टूबर को टूट गया। शेयर BSE पर दिन में 5.6 प्रतिशत तक टूटा और 336.05 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 337.75 रुपये पर सेटल हुआ। इससे पहले 5 सेशंस में यह 18 प्रतिशत चढ़ा था। कंपनी में सरकार के पास 90.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ITI टेलिकॉम प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज की पेशकश करती है, जिसमें स्विचिंग, ट्रांसमिशन, एक्सेस, सब्सक्राइबर प्रिमाइस के इक्विपमेंट जैसी कई चीजें शामिल हैं। बुधवार, 8 अक्टूबर को शेयर लगभग 10 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था। दिन के दौरान यह 14 प्रतिशत तक उछला था। ITI Ltd की प्रमुख क्लांइट सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) है।

BSNL ने 27 सितंबर को अपना 4G नेटवर्क शुरू किया है और अब यह 5G नेटवर्क शुरू करने वाली है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा कि BSNL अगले 6-8 महीनों में 5G नेटवर्क पर अपग्रेड हो जाएगी। BSNL के 5G पुश की खबर से ITI के शेयरों में भी खरीद बढ़ गई।


ITI का शेयर 6 महीनों में 33 प्रतिशत चढ़ा

ITI Limited का मार्केट कैप 32400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी, संचार मंत्रालय के टेलिकम्युनिकेशंस विभाग के तहत आती है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 6 महीनों में 33 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 3 साल में 210 प्रतिशत की बढ़त देखी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 592.85 रुपये 7 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 210.20 रुपये 25 अक्टूबर 2024 को देखा गया।

जून तिमाही में घाटा 63 करोड़

ITI का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा 63.32 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले घाटा 91.08 करोड़ रुपये थ। ऑपरेशंस से रेवेन्यू घटकर 498 करोड़ रुपये रह गया, जो ​जून 2024 तिमाही में 519.98 करोड़ रुपये था। खर्च 570.76 करोड़ रुपये के रहे। वित्त वर्ष 2025 ​में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,616.42 करोड़ रुपये और घाटा 233.15 करोड़ रुपये रहा था।

इस समय बाजार में शॉर्ट के पक्ष में बन रहा रिस्क-रिवॉर्ड, क्या 25,225-24,600 के नीचे जा सकता है निफ्टी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।