Credit Cards

Sagility India: बाजार खुलते ही शेयर 5% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे 15% तक हिस्सेदारी

Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज 27 मई को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी तक टूट तुका है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा

अपडेटेड May 27, 2025 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Sagility India Shares: ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज 27 मई को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी तक टूट तुका है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके सोमवार के बंद भाव से करीब 12 फीसदी कम है।

ऑफर फॉर सेल (OFS) की जानकारी

सैगिलिटी इंडिया की प्रमोटरों में से एक Sagility BV ने कंपनी के 3,46,132,843 शेयर या करीब 7.39% हिस्सेदारी को बेचने का ऐलान किया है। यह बेस ऑफर है और जिसे निवेशकों से ओवर सब्सक्रिप्शन मिलने पर 15.02% तक बढ़ाया जा सकता है। यानी प्रमोटर कुल 15.02% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसमें से 7.39% हिस्सेदारी का बेस ऑफर आज मंगलवार से शुरू हो चुका है, जो गैर-रिटेल निवेशकों के लिए है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर बुधवार 28 मई को खुलेगा।

बेस ऑफर में कुल 34.61 करोड़ शेयर शामिल हैं, जो कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी का 7.39% हिस्सा है। अगर ओवर-सब्सक्रिप्शन ऑप्शन का पूरा इस्तेमाल किया जाता है, तो कुल 70.3 करोड़ शेयर यानी 15.02% हिस्सेदारी बेची जाएगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) का फ्लोर प्राइस 38 रुपये रखा गया है, जो सोमवार के बंद भाव 43.02 रुपये से 11.66% कम है। माना जा रहा है कि यही अंतर निवेशकों में चिंता का कारण बना और भारी बिकवाली देखी गई।


गैर-रिटेल निवेशकों के लिए OFS मंगलवार को खुला था, जबकि खुदरा निवेशक बुधवार को बोली लगा सकेंगे। अगर गैर-रिटेल निवेशक को आज पूरा अलॉटमेंट नहीं मिल पाएगा, तो वे अपनी बोली कल तक के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्मों की राय

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 16 मई को जारी अपनी रिपोर्ट में सैगिलिटी इंडिया के शेयर पर 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग बरकरार रखी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का FY26 के लिए रेवेन्यू और मार्जिन का मार्गदर्शन पहले जैसा ही बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव संकेत है। हालांकि अमेरिका में Medicaid खर्च में संभावित कटौती को लेकर चिंता बनी हुई है। ICICI ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 56 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया है।

JM फाइनेंशियल ने भी कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश नजरिया दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Sagility India के शेयर अभी FY27 के अनुमानित एडजस्टेड EPS के मुकाबले 20 गुना से कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे स्टॉक का वैल्यूएशन पर नजर आ रहा है। JM Financial ने इसका टारगेट प्राइस 71 रुपये तय किया है।

यह भी पढ़ें- Indigo Shares: इंडिगो के शेयरों में 3% की गिरावट, को-फाउंडर ने बेच दी ₹11,928 करोड़ की हिस्सेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।