Sagility में ब्लॉक डील के जरिए बिका 17% हिस्सा, शेयर 5% उछला

Sagility Share Price: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में सैजिलिटी का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 251 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 25000 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
सैजिलिटी के शेयरों में 14 नवंबर को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

सैजिलिटी लिमिटेड में कई ब्लॉक डील्स के जरिए 69.22 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 17% हिस्सेदारी के बराबर है। कुल 35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। CNBC-TV18 ने एक दिन पहले रिपोर्ट दी थी कि कंपनी के प्रमोटर ब्लॉक डील्स के जरिए 16.4 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ​रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि डील का बेस साइज 10% है। साथ ही 6.4% हिस्सेदारी का ग्रीन शू ऑप्शन भी है। बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 46.4 रुपये प्रति शेयर है।

सैजिलिटी के शेयरों में 14 नवंबर को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर प्राइस 54.20 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 53.24 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 25000 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 87 प्रतिशत और एक महीने में 20 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सितंबर तिमाही में Sagility का मुनाफा हुआ दोगुना


जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में सैजिलिटी का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 251 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 117 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1658 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 37.7 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 25 प्रतिशत दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,716.69 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 271.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

Curis Lifesciences Listing: फार्मा कंपनी की अच्छी शुरुआत, 14% प्रीमियम पर लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।