SAIL Q1 Result: चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल के लिए धमाकेदार रहा। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 811% बढ़ गया लेकिन यह उम्मीद से काफी कम रही है। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में नेट प्रॉफिट में 1341% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था यानी कि अनुमान के मुताबिक सालाना आधार पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का मुनाफा 14 गुना से अधिक बढ़ने की उम्मीद थी। शेयरों की बात करें तो गुरुवार 26 जुलाई को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले इसके शेयर बीएसई पर 4% की गिरावट के साथ ₹130.65 (SAIL Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 4.37% टूटकर ₹130.15 के भाव तक आ गया था।
SAIL Q1 Result: खास बातें
जून तिमाही में सालाना आधार पर सेल का शुद्ध मुनाफा ₹81.7 करोड़ से बढ़कर ₹744.5 करोड़ पर पहुंच गया। सेल के प्रॉफिट में जोरदार उछाल दिखी लेकिन यह सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में लगाए गए ₹1,177 करोड़ के शुद्ध मुनाफे के अनुमान से काफी कम रहा। इस दौरान कंपनी को कारोबार से ₹23,997 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 8% अधिक है। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में ₹26,399 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। सेल को जून तिमाही में सरकारी सेफगार्ड ड्यूटी से सपोर्ट मिला जिसके चलते इसके ऑपरेशनल एफिसिएंशी में सुधार हुआ, कैश फ्लो बेहतर हुआ और घरेलू मार्केट में सेल्स वॉल्यूम की ग्रोथ मजबूत रही।
ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीडीए ₹2,219 करोड़ से 24.7% उछलकर ₹2,767 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि यह भी ₹3,510 करोड़ के अनुमान से कम रहा। इस दौरान ईबीआईटीडीए मार्जिन भी 9.2% से बढ़कर 10.6% पर पहुंचा तो लेकिन यह 13.3% के अनुमान से कम रहा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सेल के शेयर पिछले साल 1 अगस्त 2024 को ₹156.30 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 36.53% फिसलकर 12 फरवरी 2025 को ₹99.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और ने 10 सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹155 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹80 है। ध्यान दें कि अभी कारोबारी नतीजे आने के बाद इसकी रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव संभव है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।