सैमको म्यूचुअल फंड (Samco Mutual Fund) का मानना है कि शेयर बाजार इस समय करेक्शन के दौर में है। ऐसे में फंड्स ने काफी सारा कैश जमा कर रखा है, ताकि सही मौके आने पर उसे निवेश किया जा सके। सैमको म्यूचुअल फंड का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) लगभग ₹2,600 करोड़ है। मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में सैमको म्यूचुअल फंड के CIO उमेशकुमार मेहता ने कहा कि बाजार में कई संकेत मिल रहे हैं जो यह बताते हैं कि बाजार फिर से संतुलित हो रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि उनकी निवेश रणनीति में मोमेंटम एक अहम भूमिका निभाता है, इसलिए वे अपने फंड को उसी के मुताबिक पोजिशन कर रहे हैं।
शेयर बाजार की मौजूदा स्थितियों में अपनी निवेश रणनीति पर बात करते हुए मेहता ने कहा कि इस समय बाजार में ई चुनौतियां हैं, लेकिन उनकी मोमेंटम स्ट्रैटेजी, मार्केट कैप, सेक्टर, स्टाइल, ग्रोथ या वैल्यू जैसी चीजों से स्वतंत्र रहती है।
उन्होंने कहा, "यह बस यह पहचानती है कि कौन से स्टॉक्स अपनी समकक्ष कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हीं में निवेश किया जाता है। जब पूरे बाजार गिरावट में हो, उस समय तो कोई पैसा नहीं बनाता। ऐसे माहौल में हमारे स्टॉक्स भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, हमारी रणनीति ऐसी स्टॉक्स को होल्ड करने की है जो कमजोरी नहीं दिखा रहे, और ऐसे स्टॉक्स हमारे पोर्टफोलियो में बने रहेंगे।"
मेहता के अनुसार, उनके फंड्स करेक्शन के दौरान शुद्ध रिटर्न नहीं दे सकते हैं, लेकिन फिर भी रिलेटिव बेसिस पर बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर बाजार 5% गिरता है और हमारा फंड उससे कम गिरता है, तो इसका मतलब है कि हमने रिलेटिव टर्म्स में बेहतर प्रदर्शन किया है। भले ही यह एब्सोल्यूट रिटर्न्स न हो क्योंकि बाजार में चौतरफा गिरावट हो रही है।"
हालांकि, मेहता ने यह भी स्वीकार किया कि शेयर बाजार में इस अस्थिरता के कारण कुछ सेक्टर्स को ट्रैक करने वाले फंड्स ने हाल ही में अंडरपरफॉर्म किया है। उन्होंने कहा, "कुछ स्टॉक्स, सेक्टर्स और अपॉर्चुनिटीज में अंदर-बाहर जाने की प्रक्रिया में, हमारे कुछ फंड्स पिछड़ गए हैं। लेकिन हम समझते हैं कि यह बस एक अंडरपरफॉर्मेंस का चरण है, और यह बाजार के फिर से रीबैलेंस होने का संकेत भी है।"
मेहता ने बताया कि फिलहाल Samco MF की कुछ हाइब्रिड फंड्स में 50% कैश पोजीशनिंग है। मेहता ने बताया कि उनके एक्टिव मोमेंटम फंड में फिलहाल लगभग 45% डेब्ट पोजीशन है। उन्होंने अंत में कहा, "बाजार में ऐसे कई संकेत बता रहे हैं कि आगे बदलाव हो सकता है, और चूंकि मोमेंटम हमारी रणनीति का बड़ा हिस्सा है, इसलिए हमने अपने फंड को उसी अनुसार पोजिशन किया है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।