Credit Cards

समीर अरोड़ा के Helios MF ने जुलाई में खरीदे ये शेयर, कैश होल्डिंग में आई तेज गिरावट, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Helios MF buying-selling stocks: पिछले महीने जुलाई में समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव हुआ। एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) का दबदबा अब भी सबसे अधिक बना हुआ है लेकिन कुछ स्टॉक्स की पोर्टफोलियो में एंट्री हुई है तो कुछ के वजन में उतार-चढ़ाव हुआ है। चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement
Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की।

Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की। इसके चलते फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग जून में 1.29% से घटकर 0.82% पर आ गई। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब ₹3,470.46 करोड़ है। फंड में सबसे बड़ी होल्डिंग अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बनी हुई है जिसके ₹237.46 करोड़ के 11.77 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 6.41% हिस्सेदारी है। एचडीएफसी बैंक के अलावा फंड के पांच होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एटर्नल (Eternal), वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) , और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) हैं।

ये नए स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल

Ola Electric Mobility

फंड में अब ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के ₹54.97 करोड़ के 133.08 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 1.48% हिस्सेदारी है।


Oswal Pumps

फंड में अब ओसवाल पम्प्स के ₹37.68 करोड़ के 5.07 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 1.02% हिस्सेदारी है।

Travel Food Services

फंड के पास ट्रैवल फूड सर्विसेज के 3.19 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू ₹33.35 करोड़ है और एयूएम में हिस्सेदारी 0.90% है।

Aadhar Housing Finance

फंड में अब आधार हाउसिंग फाइनेंस के ₹27.17 करोड़ के 5.36 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 0.73% हिस्सेदारी है।

India Shelter Finance Corporation

फंड ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन के 1.87 लाख शेयर खरीदे हैं जिसकी वैल्यू ₹17.17 करोड़ है और एयूएम में 0.46% हिस्सेदारी है।

NBCC (India)

जुलाई में फंड ने एनबीसीसी के 8.01 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों की वैल्यू ₹34.95 करोड़ है जो कंपनी की 0.94% हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों का बढ़ा वजन

ICICI Bank

फंड ने आईसीआईसीआई बैंक के 5.3 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 12.56 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹186.08 करोड़ है और एयूएम में 5.02% हिस्सेदारी है।

Eternal

जुलाई में फंड ने एटर्नल के 9.21 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 52.78 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹162.46 करोड़ है जो कंपनी की 4.38% हिस्सेदारी के बराबर है।

Kotak Mahindra Bank

फंड ने कोटक महिंद्रा बैंक के 3.8 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 5.55 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹84.30 करोड़ है और एयूएम में 2.28% हिस्सेदारी है।

Motilal Oswal Financial Services

जुलाई में फंड ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के 1.12 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 12.89 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹81.53 करोड़ है जो कंपनी की 2.20% हिस्सेदारी के बराबर है।

Syrma SGS Technology

फंड ने सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी के 2.13 लाख शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 22.61 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹70.76 करोड़ है और एयूएम में 1.91% हिस्सेदारी है।

The Phoenix Mills

जुलाई में फंड ने द फीनिक्स मिल्स के 1.23 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 8.89 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹38.80 करोड़ है जो कंपनी की 1.05% हिस्सेदारी के बराबर है।

Gokaldas Exports

फंड ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 7.2 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 12.67 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹38.21 करोड़ है और एयूएम में 1.03% हिस्सेदारी है।

Swiggy

फंड ने स्विगी के 4.58 लाख शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 44.58 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹37.14 करोड़ है और एयूएम में 1.00% हिस्सेदारी है।

Honeywell Automation India

जुलाई में फंड ने हनीवेल ऑटोमेशन के 3 हजार शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 16 हजार शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹34.01 करोड़ है जो कंपनी की 0.92% हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों का घटा वजन

KPIT Technologies

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के 3.10 लाख शेयर फंड ने जुलाई में बेच दिए जिसके बाद अब फंड के पास इसके 23.51 लाख शेयर रह गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹78.92 करोड़ है और इसकी एयूएम में 2.13% हिस्सेदारी है।

State Bank of India

जुलाई महीने में फंड ने एसबीआई के 2.8 हजार शेयर कम किए और अब पोर्टफोलियो में 12.43 लाख शेयर रह गए हैं जिनकी वैल्यू ₹74.84 करोड़ है और एयूएम में 2.02% हिस्सेदारी है।

DLF

डीएलएफ के 6 हजार शेयर पिछले महीने जुलाई में फंड ने बेचे हैं। इस बिक्री के बाद फंड के पास डीएलएफ के 11.88 लाख शेयर रह गए हैं जिसकी वैल्यू ₹74.81 करोड़ है यानी एयूएम में हिस्सेदारी 2.02% रह गई है।

5 साल में 12400% का रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर 8 नए शेयर मिलेंगे फ्री

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।