5 साल में 12400% का रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर 8 नए शेयर मिलेंगे फ्री; दो टुकड़ों में भी टूटेगा स्टॉक

Algoquant Fintech Bonus Shares: एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड का पुराना नाम हिंदुस्तान एवरेस्ट टूल्स लिमिटेड था। जून 2025 तिमाही के नतीजे 14 अगस्त को जारी होंगे। कंपनी में 18 जुलाई 2025 तक प्रमोटर्स के पास 73.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 20:17
Story continues below Advertisement
गुजरात की कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने वाली है। साथ ही स्टॉक दो टुकड़ों में टूटने भी वाला है। स्टॉक पहले स्प्लिट होगा और फिर बोनस शेयर जारी होंगे। दोनों प्रपोजल पर 3 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला हुआ था।

सबसे पहले बात करते हैं स्टॉक स्प्लिट की। कंपनी का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट जाएगा। इससे पहले एल्गोक्वांट फिनटेक का शेयर साल 2021 में स्प्लिट हुआ था और 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटा था।

बोनस इश्यू की बात करें तो एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 8 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। लेकिन इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट दोनों के लिए ही रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2025 है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। साथ ही उनके शेयर स्प्लिट होने के लिए भी पात्र होंगे।

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2024 में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। शेयरहोल्डर्स को हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। कंपनी ने 1998 और 1996 में भी बोनस शेयर दिए थे।

एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर 1337.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में 18 जुलाई 2025 तक प्रमोटर्स के पास 73.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर 2 साल में लगभग 200 प्रतिशत, 3 महीनों में 63 प्रतिशत और एक सप्ताह में 10 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। इसका 5 साल का रिटर्न 12400 प्रतिशत से ज्यादा और 10 साल का रिटर्न 25000 प्रतिशत है।

एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड का पुराना नाम हिंदुस्तान एवरेस्ट टूल्स लिमिटेड था। इसकी होल्डिंग कंपनी Algoquant Investments Private Limited है। एल्गोक्वांट फिनटेक के जून 2025 तिमाही के नतीजे 14 अगस्त को जारी होंगे।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 54 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 234.55 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 32.58 करोड़ रुपये रहा।