Market today : मोमेंटम इंडिकेटर्स से सावधानी के संकेत, 25850 से नीचे जाने पर निफ्टी में 25700-25500 का लेवल मुमकिन
Market Trade setup : अगर निफ्टी 25,850 से नीचे चला जाता है तो कंसोलिडेशन के बीच इसके 25,700 और 25,500 की ओर गिरने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि,एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इससे ऊपर बने रहने पर 26,000–26,100 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
Trade Setup : बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट्स पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया,जो ऊंचे लेवल पर प्रेशर का सिग्नल देता है,लेकिन इसने पिछले दिन की रेंज में ट्रेड किया
Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी ने अपनी गिरावट जारी रखी और 25 नवंबर को लगातार तीसरे सेशन में लोअर-हाई, लोअर-लो स्ट्रक्चर बनाए रखा। इसके चलते यह F&O एक्सपायरी के दिन एक तिहाई फीसदी नीचे बंद हुआ। मोमेंटम इंडिकेटर्स से सावधानी बरतने का संकेत मिल रहे हैं। लेकिन VIX तेज़ी से गिरा है और इंडेक्स अभी भी 25,850 से ऊपर बना हुआ है। ये 20 DEMA, 20 DSMA और पिछले हफ़्ते के लो के साथ तत्काल सपोर्ट है। ऐसे में अगर इंडेक्स इस लेवल से नीचे जाता है तो कंसोलिडेशन के बीच इसके 25,700 और 25,500 की ओर बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि इससे ऊपर बने रहने पर 26,000–26,100 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,858, 25,817 और 25,750
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,992, 26,033 और 26,100
निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर एक बेयरिश कैंडल बनाया,जो सेलिंग प्रेशर दिखाता है। लेकिन यह कैंडल पिछले दिन से कम और एवरेज से कम वॉल्यूम के साथ बना है। इंडेक्स 10-डे EMA से नीचे गिर गया है,लेकिन 20-डे और 50-डे के EMA और बोलिंगर बैंड्स (20 DSMA) की मिडलाइन से ऊपर बना रहा। RSI गिरकर 54.4 पर आ गया, स्टोकेस्टिक RSI ने बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा और MACD हिस्टोग्राम में कमजोरी के साथ अपनी रेफरेंस लाइन से नीचे गिर गया। यह सब जब तक कि इंडेक्स ज़रूरी सपोर्ट लेवल पर न रहे, सावधानी और कंसोलिडेशन की संभावना दिखाता है।
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,071, 59,170 और 59,331
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,750, 58,651 और 58,491
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,455, 60,875
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,568, 58,300
बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट्स पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया,जो ऊंचे लेवल पर प्रेशर का सिग्नल देता है,लेकिन इसने पिछले दिन की रेंज में ट्रेड किया। इंडेक्स नेगेटिव बायस के साथ फ्लैट बंद हुआ और सभी की मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड करता रहा। 62.73 पर RSI रेफरेंस लाइन से नीचे रहा, स्टोकेस्टिक RSI ने अपना बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा और MACD ने हिस्टोग्राम के ज़ीरो लाइन से थोड़ा नीचे गिरने के साथ एक नेगेटिव क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब एक शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन या हल्के करेक्टिव फेज की ओर इशारा करता है, जबकि बड़ा ट्रेंड अहम सपोर्ट्स के ऊपर बना हुआ है।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13 के ज़ोन से नीचे गिर गया। कल यह 7.5 प्रतिशत गिरकर 12.24 पर बंद हुआ और लगातार दूसरे सेशन में इसमें गिरावट जारी रही, जिससे बुल्स को कुछ राहत मिली। अगर VIX गिरता है और 12 से नीचे बना रहता है तो बुल्स खुद को और भी अच्छे ज़ोन में पा सकते हैं।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 नवंबर को बढ़कर 0.95 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: SAIL, Sammaan Capital
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।