Stocks to Watch: दो स्टॉक्स की लिस्टिंग; Airtel, NCC, और Jayant Infratech समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एनसीसी (NCC), और जयंत इंफ्राटेक (Jayant Infratech) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 25 नवंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के बाकी इंडेक्सेज और स्टॉक्स के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरीज थी और इस दिन सेंसेक्स (Sensex) 313.70 प्वाइंट्स यानी 0.37%% की फिसलन के साथ 84,587.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.70 प्वाइंट्स यानी 0.29% की गिरावट के साथ 25,884.80 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 25 नवंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के बाकी इंडेक्सेज और स्टॉक्स के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरीज थी और इस दिन सेंसेक्स (Sensex) 313.70 प्वाइंट्स यानी 0.37%% की फिसलन के साथ 84,587.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.70 प्वाइंट्स यानी 0.29% की गिरावट के साथ 25,884.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आएंगे तो दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
स्टड्स एक्सेसरीज, डिपना फार्माकेम, ओनिक्स सोलर एनर्जी और सारदा प्रोटीन्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Bharti Airtel
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल के 3.43 करोड़ शेयर (0.56% हिस्सेदारी) बेच सकती है। यह ब्लॉक डील $80.6 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹2,096.7 फिक्स है।
NCC
एनसीसी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए असम के लोक निर्माण (स्वास्थ्य और शिक्षा) विभाग से ₹2,062.71 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
Jayant Infratech
जयंत इंफ्राटेक को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन से ₹161.68 करोड़ का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
Zydus Lifesciences
जाइडस लाइफसाइंसेज को 120 मिलीग्राम, 180 मिलीग्राम और 240 मिलीग्राम की क्षमता वाली वेरापामिल हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट यूएसपी के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से फाइनल अप्रूवल मिल गया है। वेरापामिल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट का इस्तेमाल हाई बीपी को कम करने में किया जाता है। सितंबर 2025 के IQVIA MAT के अनुसार इसकी अमेरिका में सालाना बिक्री $2.45 करोड़ थी।
RNIT AI Solutions
आरएनआईटी एआई सॉल्यूशंस को तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी-हैदराबाद से तकनीकी साझेदार के रूप में एक प्रोजेक्ट मिला हैष इसमें कंपनी SaaS मॉडल के तहत 268 संस्थानों में हर दिन करीब 1.70 लाख स्टूडेंट्स की उपस्थिति को मैनेज करने के लिए एक एआई वाला फेशियल रिकग्निशन सिस्टम तैयार करेगी।
Welspun Corp
वेलस्पन कॉर्प ने लंदन की इंटरनेशनल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के रूल्स ऑफ आर्बिट्रेशन के तहत वास्को कोटिंग्स और वास्को एनर्जी के खिलाफ $3.55 करोड़-$4.35 करोड़ का क्लेम सेटलमेंट केस फाइल किया है।
Indraprastha Gas
इंद्रप्रस्थ गैस ने कंप्रेस्ड बॉयो गैस प्लांट्स/बॉयोफ्यूल प्रोजेक्ट्स के सेटअप के लिए CEID कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियरिंग के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। इस ज्वाइंट वेंचर में इंद्रप्रस्थ गैस की 50% और CEID की 50% हिस्सेदारी होगी।
Bank Of Maharashtra
केंद्र सरकार ने प्रभात किरण को 24 नवंबर से तीन साल के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। इससे पहले प्रभात किरण केनरा बैंक में चीफ जनरल मैनेजर थे।
Rashtriya Chemicals and Fertilizers
सरकार ने राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के डायरेक्टर (फाइनेंस) नजहत जे शेख को 1 जनवरी, 2026 से छह महीने की अवधि के लिए सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
United Breweries
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने 25 नवंबर को नई दिल्ली में हेनेकेन सिल्वर लॉन्च किया।
बल्क डील्स
Elgi Equipments
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एयर कंप्रेसर बनाने वाली एल्गी इक्विप्मेंट्स के 55.6 लाख अतिरिक्त शेयर (1.75% इक्विटी होल्डिंग) ₹483 के भाव पर ₹268.64 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक म्यूचुअल फंड की कंपनी में 4.28% हिस्सेदारी थी।
ASK Automotive
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने आस्क ऑटोमोटिव के 78.61 लाख शेयर (3.98% इक्विटी होल्डिंग) ₹473 के भाव पर ₹371.86 करोड़ में खरीदे। वहीं प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी ने इसी भाव पर 78.85 लाख शेयर (4% हिस्सेदारी) ₹373 करोड़ में बेचे।
Narayana Hrudayalaya
प्रमोटर शकुंतला शेट्टी ने नारायण हृदयालय के 11.77 लाख शेयर (0.57% हिस्सेदारी) ₹1,960.07 के भाव पर ₹230.7 करोड़ में बेचे।
AWL Agri Business
ऑस्ट्रेलियनसुपर ने एडब्ल्यूएल एग्री के 94.85 लाख शेयर (0.72% हिस्सेदारी) ₹274.95 के भाव पर ₹260.8 करोड़ में खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी और गैलार्ड स्टील की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।