Global Market:रूस-यूक्रेन के बीच शांति और दरों में कटौती के उम्मीद ने भरा ग्लोबल बाजार में जोश, एशियाई मजबूत, क्रूड में दबाव

Global Market: रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL की संभावना से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
गिफ्ट NIFTY 117.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 49,615.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा

Global Market: रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL की संभावना से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 1 परसेंट फिसलकर 63 डॉलर के नीचे आया । उधर, अमेरिका में अनुमान से कम रिटेल सेल्स के आंकड़े के बाद सोने की चमक भी थोड़ी फीकी पड़ी।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार को दिसंबर में दरें घटने की उम्मीद है। 84% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद कर रहे है। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा। टेक शेयरों में तेजी से भी सहारा मिला।

डाओ में लौटी रौनक


डाओ इंडेक्स 650 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। दिन के निचले स्तरों 800 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। 3 दिनों में 1350 से ज्यादा अंकों की रिकवरी दिखी है। हाल की गिरावट से 55% की रिकवरी हुई।

रों पर बोला Goldman Sachs

Goldman Sachs का कहना है कि दिसंबर में 0.25% दरें घटने की उम्मीद है जबकि 2026 में दो बार 0.25% कटौकी की उम्मीद है।

कौन बनेगा फेड चेयरमैन?

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फेड चेयरमैन पद के लिए केविन हैसेट दौड़ में सबसे आगे है। बता दें कि केविन हैसेट नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाते हैं । केविन हैसेट कम ब्याज दरों का समर्थन करते हैं।

इधर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि कोई नहीं जानता ट्रंप क्या करने वाले हैं। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि क्रिसमस से पहले ट्रंप फेड चेयरमैन का ऐलान कर सकते हैं। हैसेट, केविन वार्श और क्रिस्टोफर वालर दावेदार हैं। अभी फेड के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर हैं

यूएस की सितंबर PPI और रिटेल सेल्स आंकड़ें

सितंबर में Wholesale Inflation उम्मीद से थोड़ी नरम रही। PPI मासिक आधार पर 0.3% बढ़ा। अनुमान के मुताबिक कोर PPI सिर्फ 0.1% बढ़ा। जबकि अनुमान 0.2% था। सालाना आधार पर PPI 2.7% और कोर PPI 2.6% रहा।

Retail Sales भी थोड़ी धीमी रहीं। रिटेल सेल्स 0.2% बढ़ा है जो अनुमान (0.3%) से कम है। लेकिन महीने दर महीने आधार पर eating & drinking places की सेल्स 0.7% और सालाना आधार पर 6.7% बढ़ीं। ये अमेरिकी खर्च क्षमता का अच्छा संकेत है।

शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए यूक्रेन राजी

जल्द रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो सकता है। ट्रंप के प्रस्तावित शांति समझौते पर जेलेंस्की आगे बढ़ने को तैयार कर रहा। जेलेंस्की ने कहा संवेदनशील मुद्दों पर ट्रंप से बात करेंगे। कुछ मामलों पर अभी सहमती बनना बाकी है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 117.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 49,615.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 फीसदी चढ़कर 27,271.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 26,024.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 3,872.69 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Update: मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत, ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, एशिया में तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।