विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस साल इंडियन मार्केट्स में बड़ी बिकवाली की है। उन्होंने भारतीय बाजार से करीब 1507.4 करोड़ डॉलर निकाले हैं। हालांकि, उन्होंने चीन, जापान और ताइवान में खरीदारी की है। एफआईआई की बिकवाली का असर इंडियन मार्केट्स पर पड़ा है। 2025 में मार्केट के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स का रिटर्न करीब माइनस 3 फीसदी रहा है। लेकिन, हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा की सोच थोड़ी अलग है। उनका मानना है कि इंडियन मार्केट्स ने वैश्विक झटकों का कई दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले बेहतर तरीके से सामना किया है।