Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार महीनों से लगातार गिरावट जारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली को बताया जा रहा। इस बीच हेलिओस कैपिटल के फाउंडर और अनुभवी मार्केट एक्सपर्ट समीर अरोड़ा (Samir Arora) का मानना है कि यह बिकवाली अब लगभग अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी है और जल्द ही इसमें कमी देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में समीर अरोड़ा ने बताया कि जनवरी में FIIs ने बड़े स्तर पर बिकवाली की थी। इसकी मुख्य वजह भारतीय की कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और डॉलर के रुपये में गिरावट थी।
