Samvardhana Motherson Shares: गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली समवर्धन मदरसन के शेयर आज रॉकेट बन गए। यह तेजी ग्रुप की तरफ से पांच साल की योजना के खुलासे पर आई है। समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने पांच साल की योजना का खुलासा किया तो इसके शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.22% के उछाल के साथ ₹98.59 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.33% चढ़कर ₹98.70 पर पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 27 सितंबर 2024 को बीएसई पर यह एक साल के हाई ₹144.74 पर था। इस हाई से 9 महीने में यह 50.55% टूटकर ₹7 अप्रैल 2025 को ₹71.57 पर आ गया।
Samvardhana Motherson का क्या है पांच वर्षों का प्लान?
समवर्धन मदरसन के पांच वर्षों के नए प्लान के मुताबिक वित्त वर्ष 2030 तक इसका लक्ष्य $10.8 हजार करोड़ का ग्रास रेवेन्यू हासिल करने की है। यह वित्त वर्ष 2025 में हासिल किए गए $2.57 हजार करोड़ के ग्रास रेवेन्यू से करीब 4 गुना अधिक है। इसके अलावा कंपनी की योजना बिजनेस में लगाई गई पूंजी पर रिटर्न यानी कि RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) को दोगुना कर वित्त वर्ष 2030 के आखिरी तक 40% तक ले जाने की है। वित्त वर्ष 2025 में यह 18% पर था। कंपनी की योजना के मुताबिक एक देश की रेवेन्यू में अधिकतम हिस्सेदारी 10% रखी जाएगी और डिविडेंड पेआउट रेश्यो 40% तक बनाए रखने की कोशिश है।
कंपनी को इस बात का भरोसा है कि इसका 75% से अधिक बढ़ा हुआ रेवेन्यू उन कंपनियों से आएगा जिनका हाल ही में इसने अधिग्रहण किया है। इसके अलावा ग्रुप की योजना है कि ग्रुप की जो कंपनियां अपने दम पर टिकने में कामयाब होती हैं, उन्हें अलग से लिस्ट कर दिया जाएगा। वैसे बता दें कि कंपनी ने यह पहले स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका के 50% टैरिफ का इसके कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने समवर्धन मदरसन की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹105 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अपने बड़े टारगेट से चूकने के बावजूद पिछले दो बार की पंचवर्षीय योजना में कंपनी की सेल्स 4 गुना बढ़ी है।
जेफरीज ने भी इसे ₹110 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं। इसकी मजबूत मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज और तेजी से बढ़ते बाजार से इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।
एक और ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड ने इसे ₹117 के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग दी है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगले पांच साल में सेल्स को चार गुना करने का लक्ष्य थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।