Samvardhana Motherson share price: ऑटो कंपोनेंट की दिग्गज कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर का भाव आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर के शुरुआती कारोबार में छह प्रतिशत गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के 14.6 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस तरह कुल मिलाकर 952 करोड़ रुपये में कंपनी की 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बड़ी डील के कारण आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में फिसलकर 52 हफ्ते के लो को हिट कर गया।
यह सौदा औसतन 65 रुपये प्रति शेयर के भाव से किया गया। सुबह 9:45 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (national stock exchange(NSE) पर शेयर 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
17 अक्टूबर को जापान स्थित सोजित्ज़ कॉर्प (Sojitz Corp) ने घोषणा की कि वह एक ब्लॉक डील के जरिये Samvardhana Motherson में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस डील के तहत इसका न्यूनतम मूल्य 64.36 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।
शेयरों की यह बिक्री 824 करोड़ रुपये तय की गई थी
मदरसन ग्रुप ने हाल ही में खुद को रीऑर्गेनाइज किया है। कंपनी ने अपना नाम मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) से बदलकर संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) कर दिया।
एमके ग्लोबल (Emkay Global) के अनुसार कंपनी ने अपने विदेशी एक्सपोजर के कारण सितंबर तिमाही में कम रेवन्यू ग्रोथ दर्ज किया। फर्म ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 95 रुपये से घटाकर 90 रुपये कर दिया है। हालांकि स्टॉक पर उन्होंने अभी भी 'खरीदारी' की रेटिंग दी है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)