Saregama India Stock Price: म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया के शेयरों में 30 सितंबर को अच्छी खरीद देखने को मिली, जिससे कीमत 12 प्रतिशत तक उछली। इससे पहले के दो कारोबारी सत्रों में शेयर टूटा था। पिछले एक सप्ताह में शेयर 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। सारेगामा इंडिया का शेयर 30 सितंबर को बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 569.90 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक उछला और 641.30 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 632.25 रुपये पर सेटल हुआ।पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 82 प्रतिशत चढ़ी है। सारेगामा इंडिया, भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 59.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12100 करोड़ रुपये है।
ठुकरा चुकी है करण जौहर का 600 करोड़ का ऑफर
हाल ही में सारेगामा इंडिया ने करण जौहर के मालिकाना हक वाले धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 600 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया। सारेगामा इंडिया की शुरुआत 1901 में हुई थी। कंपनी का मालिकाना हक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास है। कारवां, कारवां कैरिओकि, कारवां मिनी और कारवां गो इसी के प्रोडक्ट हैं।
Q4 में शुद्ध मुनाफा 37.31 करोड़ रुपये
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, सारेगामा इंडिया का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 173 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 37.31 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 758.77 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 203 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि सारेगामा इंडिया का प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन मजबूत बना रहेगा। यह हाई मार्जिन वाली लाइसेंसिंग इनकम से अच्छे योगदान और ओवर-द-टॉप (OTT) ऐप के साथ साझेदारी के माध्यम से बढ़ती डिजिटल पहुंच से प्रेरित होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।