शेयर बाजार में पैसा लगाना किस्मत का खेल समझा जाता है, लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक भी होते हैं जो अपनी रफ्तार से बाजार के सारे नियमों को तोड़ देते हैं। Sawaca Business Machines Ltd का शेयर भी इन्हीं में से एक है। इस शेयर ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और निफ्टी500 में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों में भी शामिल है। पिछले पांच साल में स्टॉक ने 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कदम रखने का एक बड़ा दांव लगाया है।
केमिकल और स्क्रैप ट्रेडिंग सेक्टर की जानी-मानी कंपनी सवाका ने गल्फ रीजन के लिए एक एडवांस एआई-बेस्ड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (DSM) सॉफ्टवेयर बनाने का प्लान कर रही है, जिसके लिए उसने दुबई की कंपनी टीसीएस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है। यह गल्फ रीजन के निर्यात-आयात कारोबार को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस पार्टनरशिप में टीसीएस इस प्रोजेक्ट में 2.95 मिलियन डॉलर (करीब 24.63 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। दुबई में एक ज्वाइंट सब्सिडियरी कंपनी भी बनाई जाएगी जो अगले तीन वर्षों में 15 मिलियन डॉलर (125 करोड़ से अधिक) से ज्यादा के ऑर्डर को पूरा करेगी। इसके अलावा, टीसीएस ने सवाका में 20-25% हिस्सेदारी खरीदने की भी इच्छा जताई है। यह ज्वाइंट एंटरप्राइज दुबई से ऑपरेट होगी जो मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में व्यापार नेटवर्क का फायदा उठा सकेगा। साथ ही, यह डायनामिक मार्केट नई तकनीकों को अपनाने के लिए उपयुक्त है।
कंपनी ने कैपिटल मैनेजमेंट में भी उल्लेखनीय प्रगति की है, जैसा कि रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE), रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) में सुधार से पता चलता है। इसके साथ ही कंपनी पर कम लोन है और कोई प्रमोटर प्लेज नहीं है, जो इसकी वित्तीय स्थिरता को बढ़ाता है। ताजा कदम से कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता बढ़ने, नए रेवेन्यू सोर्स खुलने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।