Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एसबीआई कार्ड, मुथूट फाइनेंस, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल SBI Cards के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि मॉर्गन स्टैनली की कंपनी पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को Equal-weight रेटिंग दी है और टारगेट 685 रुपये का सेट किया है। बता दें कि महीने दर महीने आधार पर SBI कार्ड का जनवरी में स्पेंड मार्केट शेयर 15.7% पर रहा।

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि सोने के भाव नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। कॉमेक्स पर सोना $2973 के शिखर पर पहुंचा।

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट चढ़कर 22600 के पार निकला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में SBI Cards (GREEN)

अनुज सिंघल SBI Cards के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि मॉर्गन स्टैनली की कंपनी पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को Equal-weight रेटिंग दी है और टारगेट 685 रुपये का सेट किया है। बता दें कि महीने दर महीने आधार पर SBI कार्ड का जनवरी में स्पेंड मार्केट शेयर 15.7% पर रहा। जनवरी में SBI Cards के मामले में खर्च 2.7% बढ़ा । हालांकि जनवरी में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के मामले में खर्च 2.7% घटा। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर मजबूत है। शेयर 200 WMA के ऊपर निकला है।


फोकस में मुथूट फाइनेंस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि सोने के भाव नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। कॉमेक्स पर सोना $2973 के शिखर पर पहुंचा। सोने में एक और बड़ी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। सोने के दाम बढ़ना गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के लिए पॉजिटिव रहा। महंगे सोने से लोन ट वैल्यू (LTV) बढ़ जाती है।

PSU बैंक, बीमा कंपनियों पर नजर

अनुज सिंघल ने कहा PSU बैंक, बीमा कंपनियों पर नजर रखें। आज सरकार का PSU बैंक, बीमा कंपनियों में हिस्सदारी बेचने का प्रस्ताव है। इस बिक्री के लिए DIPAM ने RFP यानि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है। सरकार की तरफ से चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई गई हैं।मर्चेंट ब्रोकर्स, लीड मैनेजर्स के लिए बोलियां मंगाई। 3 साल के लिए लीड मैनेजर, मर्चेंट ब्रोकर नियुक्त होंगे। न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम पूरा करने के लिए हिस्सा बिकेगा। अनुज सिंघल ने कहा कि CENTRAL BANK, P&S BK, LIC, NEW INDIA ASSURANCE पर खबर का निगेटिव असर दिख सकता है।

BATA

खराब बाजार में भी शेयर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला। कल 20 DEMA का स्तर पार हुआ। 50 DMA का स्तर भी छुआ। पिछले दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी। एक साल के निचले स्तर पर OI पहुंचा। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

KALYAN JEWELLERS

शेयर चार्ट पर बहुत कमजोर है और 200 DMA से बिकवाली बढ़ी है। डेली चार्ट पर डेथ क्रॉसओवर बना। 50 DMA 200 DMA को ऊपर से काट रहा है। FNO में लॉन्ग अनवाइंडिंग हो रहे हैं।

Nifty Crash: 22,400 का लेवल टूटा तो कहां तक जाएगा बाजार, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर क्या होनी चाहिए रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।