Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एसबीआई कार्ड, मुथूट फाइनेंस, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल SBI Cards के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि मॉर्गन स्टैनली की कंपनी पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को Equal-weight रेटिंग दी है और टारगेट 685 रुपये का सेट किया है। बता दें कि महीने दर महीने आधार पर SBI कार्ड का जनवरी में स्पेंड मार्केट शेयर 15.7% पर रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 10:24 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एसबीआई कार्ड, मुथूट फाइनेंस,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल ने कहा कि सोने के भाव नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। कॉमेक्स पर सोना $2973 के शिखर पर पहुंचा।

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट चढ़कर 22600 के पार निकला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में SBI Cards (GREEN)

अनुज सिंघल SBI Cards के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि मॉर्गन स्टैनली की कंपनी पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को Equal-weight रेटिंग दी है और टारगेट 685 रुपये का सेट किया है। बता दें कि महीने दर महीने आधार पर SBI कार्ड का जनवरी में स्पेंड मार्केट शेयर 15.7% पर रहा। जनवरी में SBI Cards के मामले में खर्च 2.7% बढ़ा । हालांकि जनवरी में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री के मामले में खर्च 2.7% घटा। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर मजबूत है। शेयर 200 WMA के ऊपर निकला है।

फोकस में मुथूट फाइनेंस (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें